डॉ० पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , कोटद्वार में उत्तराखंड सरकार की देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत दिनांक 23 में 24 जनवरी 2024 को दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप आयोजित होगा।महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार की अध्यक्षता में उद्यमिता समिति के सदस्यों की हुई बैठक में स्टार्टअप बूट कैंप के आयोजन की तैयारियों पर व्यापक चर्चा की गई एवं प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार द्वारा बूट कैंप के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। महाविद्यालय के देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ० संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त स्टार्टअप बूट कैंप में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ निकटवर्ती उच्च शिक्षण संस्थानों राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भाबर, भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय एवं आई एच एम एस इंस्टीट्यूट, कोटद्वार के छात्र छात्राएं भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि दिनांक 23 एवं 24 जनवरी 2024 को महाविद्यालय के डॉ० ए पी जे अब्दुल कलाम, सभागार में प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक चलने वाले बूट कैंप में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के विशेषज्ञ भी छात्र-छात्राओं को उद्यमिता एवं स्टार्टअप के लिए प्रशिक्षित करेंगे। बैठक में डॉ० किशोर सिंह चौहान, डॉ० प्रियंका अग्रवाल, डॉ० सरिता चौहान एवं डॉ० मुकेश रावत आदि देवभूमि उद्यमिता समिति के सदस्य उपस्थित रहे।