कोटद्वार : नगर के लकड़ी पड़ाव में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका मिला। बताया जा रहा है कि विवाहिता का अपने पति के साथ किसी बात पर विवाद हुआ था। पुलिस और प्रभारी नायब तहसीलदार ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। प्रभारी नायब तहसीलदार मनोहर नेगी ने परिजनों के हवाले से बताया कि खुशियाना (25) पत्नी इजहार आलम निवासी किशनगंज बिहार हाल निवासी कोटद्वार के लकड़ी पड़ाव में किराये के कमरे में रहती थी। करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसका पति श्रमिक है। बुधवार रात को खुशयाना की पति के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। परिजनों के अनुसार रात में खुशियाना ने चुनरी के सहारे पंखे से फांसी लगा ली। प्रभारी नायब तहसीलदार बताया कि मामला संदिग्ध होने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विवाहिता की वास्तविक मौत का पता चल सकेगा। कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। और परिजनों की ओर से भी तहरीर नहीं मिली है।