कोटद्वार स्टेशन रोड स्तिथ शराब की दुकान में पूरी मनमानी चल रही है, मानो जैसे स्टेशन रोड स्तिथ शराब की दुकान पर कोई नियम कानून लागू नहीं होते, और आबकारी विभाग ये सब कुछ जानकार भी अंजान बना रहता है। यही नहीं आबकारी विभाग की लापरवाही और मनमानी के कारण अब कोटद्वार में शराब बार भी नुकसान में चल रहे है जिनमे से एक बार नुकसान में आने से बंद भी हो चुका है। स्तिथि ये है की पुलिस आए दिन बड़ी मात्रा में शराब बरामद कर रही है लेकिन आबकारी विभाग को शराब का अवैध कारोबार नही दिखता है। कोटद्वार स्टेशन रोड स्तिथ शराब की दुकान पर ज्यादातर ग्राहकों को बिल भी नही दिया जाता है वही कई ग्राहकों द्वारा लिमिट से ज्यादा शराब की खरीद भी जाती है। ऐसे में आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकानों के लिए तय नियमों का पालन कोटद्वार स्टेशन रोड स्तिथ दुकान में नही किया जा रहा है।
इस संबंध के अधिवक्ता प्रवेश रावत ने कहा की कोटद्वार में आबकारी विभाग की लापरवाही के कारण शराब का अवैध कारोबार धडल्ले से चल रहा है राजस्व को बड़ी हानि है लेकिन आबकारी विभाग सब कुछ जानकार भी आंख मूंद कर बैठा है।