कोटद्वार में हॉकरों द्वारा गैस की कालाबाजारी करने के मामले आए दिन सामने आते रहते है लेकिन इस बार तो उपभोक्ता को रिफिल सिलेण्डर के नाम पर पूरा खाली सिलेण्डर ही थमा दिया गया। मामला जौनपुर का है जहां कल रविवार को होम डिलीवरी करने आए हॉकर ने रुपये लेने के बाद एक उपभोक्ता को खाली सिलिंडर थमा दिया। हंगामा मचने पर हॉकर वाहन और खाली सिलिंडर को मौके पर छोड़कर भाग खड़ा हुआ। सूचना पर पहुंचे बाट-माप विज्ञान विभाग के निरीक्षक आलोक गुप्ता ने सिलिंडर का वजन करने के बाद वाहन चालक की सुपुर्दगी में देकर मामले का निपटारा होने तक विक्रय और वापस न करने के निर्देश दिए हैं। ये सिलेण्डर जिस गाड़ी से डिलिवर किया जा रहा था उसपर न तो किसी गैस एजेन्सी का नाम था ना ही हॉकर के पास कोई आईडी कार्ड था, इस मामले में हॉकर की पहचान की गई तो हॉकर की पहचान भोला के नाम से हुई जो स्थानीय किसी भी गैस एजेन्सी का कर्मचारी नही है। फिलहाल मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है कि स्थानीय गैस एजेन्सी का कर्मचारी ना होने पर भोला कहा से सिलेण्डर लाकर कोटद्वार में बेचता है।