कोटद्वार में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम किया गया आयोजित

मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि विक्रम संवत 2082 दिनांक 16.11.2025 दिन रविवार को विद्या भारती से संबद्ध हेमन दास सरस्वती शिशु मंदिर जानकी नगर कोटद्वार में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की अध्यक्ष काशीरामपुर तल्ला की पूर्व ग्राम प्रधान व समाजसेविका श्रीमती सुनीता देवी तथा राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी में समाजशास्त्र की विभागाध्यक्ष श्रीमती तनु मित्तल जी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन किया। तदोपरांत सम्मानित अतिथियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया व कार्यक्रम अध्यक्ष तथा मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए उसके पश्चात भारत विकास परिषद की संस्कार प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी शर्मा जी ने भारत विकास परिषद में महिलाओं के उत्थान पर अपने विचार व्यक्त किए। सक्रिय पत्रकार अंजना गोयल जी ने मातृ शक्ति संगम पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया जिसमें मातृ शक्तियों से प्रश्न पूछे गये तथा मातृशक्ति ने उत्साह पूर्वक उत्तर दिए। देश के लिए शहीद हुए गौतम सिंह की माता जी तथा स्वतंत्रता सेनानी शुभांगा पुंडीर जी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । भारतीय जनता पार्टी सुखरो महिला मंडल की अध्यक्ष अनीता भारद्वाज ने महिला उत्थान के लिए महिला सशक्तिकरण पर अपने अनुभव कथन व्यक्त किये। तत्पश्चात आज की मुख्य वक्ता राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी में समाजशास्त्र की विभागाध्यक्ष तनु मित्तल जी ने परिवार कुटुंब प्रबोधन पर संबोधित करते हुए कि कैसे हम महिलाओं द्वारा परिवार को संस्कारित रख सकते हैं तथा परिवार को एक सूत्र में बांधे रख सकते हैं । पार्षद नीरू बाला खंतवाल ने नारी सशक्तिकरण पर संकल्प करवाया। सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम में आज कुछ मातृ शक्तिया उत्तराखंड का पारंपरिक वेशभूषा धारण किए हुए थी। अंत में विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों एवं मातृ शक्तियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *