कोटद्वार में पुलिस टीम द्वारा सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण की दृष्टि से लगातार सघन चेकिंग के साथ ही वृह्द स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसमें संदिग्ध एवं बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी अभियान के दौरान पुलिस टीम ने कोटद्वार नगर व आस-पास के क्षेत्रों में गश्त के दौरान शनिदान मांगने आए व्यक्तियों का सत्यापन किया।
सत्यापन के दौरान सभी व्यक्तियों से उनके पहचान पत्र, निवास संबंधी विवरण तथा आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी एकत्र की गई। जिन व्यक्तियों के पास आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं पाए गए, उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई।
इस प्रकार के सत्यापन अभियान का प्रमुख उद्देश्य क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना, असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखना तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान सुनिश्चित करना है।पौड़ी पुलिस की आमजन से अपील है कि यदि उनके आस-पड़ोस में कोई नया व्यक्ति या किरायेदार निवास करता है या कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें और अपने किरायेदारों का सत्यापन अवश्य कराएं।