वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा सार्वजनिक स्थलों, तीर्थस्थलों व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग एवं अमर्यादित आचरण करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर चैकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थलों व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग एवं अमर्यादित आचरण करने वाले 11 व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही मर्यादा में रहने का सबक सिखाया गया।नाम पता सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले
1. राधेश्याम पुत्र लालचंद, निवासी-गिवई स्त्रोत कोटद्वार ।
2. थान सिहं पुत्र जे0एस बिष्ट, निवासी-शिब्बूनगर कोटद्वार पौडी गढवाल
3. रामसिंह पुत्र फुलसिंह, निवासी-ग्रास्टनंगज कोटद्वार पौडी गढवाल
4. कुलदीप सिहं पुत्र राधेश्याम, निवासी-देवीमन्दिर कोटद्वार पौडी गढवाल
5. महिमानंद पुत्र स्व0 श्री कमलेश्वर प्रसाद, निवासी-सिताबपुर कोटद्वार पौडी गढवाल
6. अमित गोला पुत्र घेराय, निवासी-गाडीघाट प्रजापति नगर कोटद्वार पौडी गढवाल ।
7. नितिन पुत्र तीरथ सिंह रावत, निवासी- हल्दुखाता मल्ला कोटद्वार
8. राकेश पुत्र ज्ञान सिंह, निवासी- झंडी चौड़ पश्चिमी कोटद्वार
9. अनिल बिष्ट पुत्र प्रताप सिंह, निवासी- लूथापुर कोटद्वार
10. आशीष कुमार पुत्र पवन, निवासी- जसोधरपुर कोटद्वार
11. सूरज पुत्र अनिल कुमार, निवासी- बिजनौर