कोटद्वार से प्रयागराज के लिए जाने वाली निशुल्क धार्मिक यात्रा 23 फरवरी को कोटद्वार से प्रस्थान करेगी। सनातन महापरिषद भारत की प्रदेश संगठन मंत्री कंचन सुंडली ने बताया कि कोटद्वार से प्रयागराज के लिए जाने वाली निशुल्क यात्रा 23 फरवरी को झंडाचौक से प्रस्थान करेगी, जिसका शुभारंभ मेयर शैलेन्द्र रावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। ये यात्रा 25 फरवरी की रात्रि तक वापस कोटद्वार आकर संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि कोटद्वार से करीब 1000 लोगों ने इसके लिए आवेदन किया है जिन्हें फोन में मैसेज से भी यात्रा से जुड़ी डिटेल का मैसेज पहुंच जाएगा। इसके अलावा देहरादून और हल्द्वानी से भी ये यात्रा शुरू की जा रही है। सनातन महापरिषद भारत के राष्ट्रीय संगठन सी.एम पांडेय ने इस यात्रा में सहयोग के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान का धन्यवाद प्रेषित किया है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
+918077293708
+918840402911