लायंस क्लब डायनेमिक कोटद्वार ने आज दिनांक रविवार को लालपानी स्थित मां शक्ति नशामुक्ति केंद्र कोटद्वार में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में मुख्य अतिथि विधायक लैंसडौन क्षेत्र दिलीप रावत रहे।
शिविर में विधायक दिलीप ने यहां रह रहे मरीजों को बताया कि नशा जीवन का सबसे बड़ा दुश्मन है जो जिंदगी बर्बाद करता है। यहां रहकर इस आदत को छोड़कर समाज में कुछ अच्छा करने का संकल्प लेना चाहिए। विधायक ने लायंस क्लब डायनेमिक के प्रयासों को बेहतरीन बताया और कहा कि रजत नेगी ने यहां ऐसा नशामुक्ति केंद्र खोलकर समाज की एक बीमारी को हटाने के प्रण लिया जो बहुत ही सराहनीय कदम है।
लायंस क्लब के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने कहा कि हमारा प्रयास ऐसे समाज हित के कार्य करते रहना हैं, और सभी को नशा मुक्ति हेतु प्रोत्साहित करना है।
लायंस क्लब के सचिव डॉ.अनिल मोहन ने कहा कि हमारा क्लब हमेशा से ऐसे समाजहित में ऐसे कार्य करता रहता हैं और आगे भी ऐसे कार्यों का आयोजन करता रहेगा।
कोटद्वार के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.राम अवतार माहेश्वरी ने सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं सभी की मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग की, और सभी को समझाया कि कैसे इस बीमारी को हराना है। इस अवसर पर डा.रवींद्र नेगी, रजत नेगी, पी.के बंसल, आलोक माहेश्वरी, परविंदर गुसाई और लायंस क्लब से मुकेश बत्रा और उनकी पूरी टीम के सदस्य उपस्थित रहे।