कोटद्वार निवासी भारतीय सेना के जवान दीपक कुमार (26 वर्ष) के गौचर में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, दरअसल नंदपुर मोटाढाक निवासी दीपक तीन दिन पहले घर से निकलते समय दुगड्डा जाने की बात कहकर गया था, लेकिन काफी समय तक वापस न आने पर इसकी सूचना कोटद्वार कोतवाली और दुगड्डा चौकी प्रभारी को दी गईं। काफी खोजबीन करने के बाद भी दीपक का पता न चलने पर दीपक के मोबाइल की लोकेशन को ट्रैक किया गया तो लोकेशन चमोली जिले के गौचर की आई। स्थानीय पुलिस द्वारा गौचर पुलिस से इस संबंध में बात की गई, जिसके बाद पुलिस ने गौचर के होटलों में इस नाम ये यात्री के रुकने की एंट्री होटल के रजिस्टर में चेक की गई। जिसके बाद एक होटल में दीपक के रुकने की बात सामने आई। पुलिस ने होटल के रूम पर जाकर दीपक से संपर्क करना चाहा तो कोई जवाब नहीं मिला। पुलिस संदेह होने पर दरवाजा खोलकर अंदर पहुंची तो दीपक का शव रस्सी से लटका मिला। पुलिस ने बताया कि दीपक के कपड़ो और सामान में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। जिसके बाद दीपक के परिवार से कोटद्वार में इस संबंध में संपर्क कर उन्हें इस घटना की सूचना दे दी गई।