कोटद्वार नगर निगम ने आयोजित की चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता,120 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग

कोटद्वार में नगर निगम द्वारा चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ये प्रतियोगिता आज नगर निगम आडिटोरियम में आयोजित कराई गई। प्रतियोगिता दो भागों में सिनियर वर्ग (18 वर्ष से अधिक) व जूनियर वर्ग में 18 वर्ष से कम के लिए कराई गई। प्रतियोगिता का शीर्षक पर्यावरण परिवर्तन के द्वारा चुनौती और व्यक्तिगत जिम्मेदारिया था। प्रतियोगिता के लिए एक हफ्ता पहले ही Online रजिस्ट्रेशन करवाए गए थे। प्रतियोगिता में 120 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 80 ड्रांइग प्रतियोगिता में व 40 ने निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर आयुक्त वैभव गुप्ता द्वारा इस अवसर पर कहा गया कि जलवायु परिर्वतन आज की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। उन्होने बताया की किस प्रकार नगर निगम स्वछता पर विशेष ध्यान दे रहा है नगर आयुक्त द्वारा यह भी कहा गया है कि हमें अपने घरों में कूड़ा इधर-उधर न फेंका जाए बल्कि नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में ही डाला जाए ताकि कूड़े का एक स्थान पर पूनरावर्तन किया जा सके। नगर आयुक्त द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे सभी आयु वर्ग के प्रतियोगियों से कहा की उनका भी उत्तरदायित्व है कि वे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपना विशेष सहयोग प्रदान करे। नगर निगम की टीम द्वारा एक पौधा नगर आयुक्त को भेंट किया गया जिसका उदेश्य है कि हमने अपने आस-पास एक-एक पौधा जरूर लगाना है। आज के कार्यक्रम का मंच संचालन सिटी मिशन मैनेजर सीमा पाण्डेय के द्वारा किया गया साथ ही पर्यावरण बचाओं, पेड़ लगाओं, व पॉलीथीन मुक्त कोटद्वार पर भी चर्चा की गई व किस प्रकार हम अपनी पृथ्वी को जीरो वेस्ट बना सकते है इस पर चर्चा की गई। गीले कूड़े द्वारा वर्मी कम्पोस्ट व पानी तथा कोल्ड ड्रिंक की बोतल को हम कैसे अपने प्रयोग में कर सकते है। संतोष भारद्वाज SBM स्पेशालिस्ट के द्वारा बताया गया प्रतियोगिता का परिणाम एक हफ्ते बाद निकाला जाएगा। कार्यक्रम में साक्षी चौहान, मोनिका बिष्ट व SBM की टीम से संतोष भारद्वाज, शुभम बाजपेई, चिरांग शिंदे, जतिन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *