कोटद्वार में बाइक चोर रंगे हाथो पकड़ा गया, पुलिस दो दिन से चोर को खिला रही थी खाना

पुष्कर पंवार(कोटद्वार) बीते सोमवार की रात कोटद्वार के कोटड़ीढांग सनेह में ट्यूबवेल पर नहा रहे युवाओं ने बाईक चोर को दबोचने के बाद पुलिस को सौंप दिया। मामला रात करीब नौ बजे का है जब नीरज अधिकारी के घर में खड़ी बाइक को एक युवक घर के आगे से चोरी कर ले गया। गनीमत यह रही कि बाईक का लॉक तो खोलने में चोर कामयाब रहा परन्तु बाईक स्टार्ट नहीं हुई और चोर पैदल ही बाइक को ले जाने लगा। नीरज के घर से कुछ दूरी पर बने ट्यूबवेल में भीषण गर्मी के चलते कुछ युवक नहा रहे थे उन्होंने नीरज की बाइक को पहचान लिया, उन्होंने चोर को रोका तो वह घबराकर ट्यूबवेल के समीप बाइक खड़ी कर पड़ोसी के घर के बाहर बने बाथरूम में घुस गया। घर की महिलाओं ने अनजान व्यक्ति को बाथरूम में घुसते देखा तो शोर मचा दिया जिससे पास के ट्यूबवेल में नहा रहे युवाओं ने वहा पहुंचकर चोर को बाथरूम से निकाला। पूछताछ करने पर अटपटे जबाब मिलने पर युवाओं ने चोर पर एक दो थप्पड़ जड़ दिए। इस बीच ट्यूबवेल संचालन कर आपरेटर ने मोबाइल पर सनेह पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी। चोर को देखने के बाद पुलिस कर्मी कहने लगे कि यह चोर नहीं बल्कि मानसिक रोगी है। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा दो-दिन से उसे खाना खिलाया जा रहा है।। गजब तो यह है कि जिसे पुलिस मानसिक रोगी समझकर खाना खिला रही थी वह शातिर बाइक चोर निकला। चोर द्वारा बाईक का लॉक खोलने के लिए फोर्क (खाना खाने वाले कांटे) का प्रयोग किया गया वहीं उसके पास बाइक की दूसरी चाभी भी बरामद की गई। नाम पूछने पर कभी अपना नाम याकूब तो कभी यामिन बता रहा था खुद को नगीना जनपद बिजनौर का निवासी बता रहा था। बाइक स्वामी नीरज अधिकारी द्वारा इस मामले की तहरीर सनेह पुलिस चौकी में दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *