भारतीय वन्यजीव संस्थान ने निकाली स्वच्छता रैली

 
देहरादून। भारत सरकार द्वारा देश भर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान 3.0 के तहत भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा चंद्रबनी क्षेत्र में रविवार, 1 अक्टूबर 2023 को एक स्वच्छता रैली निकाली गई और मार्गों की सफाई भी की गई। संस्थान के दो दल अलग-अलग मार्गों पर जाकर सफाई अभियान में शामिल रहे। जागरूकता फैलाने के लिए एक लाउडस्पीकर के माध्यम से स्वच्छता गीत, नारे और संदेश प्रसारित किए गए। इस बड़े अभियान में भारतीय वन्यजीव संस्थान के निदेशक, डीन, कुलसचिव, संकाय सदस्यों, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों सहित शोधकर्ताओं ने भाग लिया। संस्थान के निदेशक वीरेंद्र आर तिवारी ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया और साथ में डीन , डॉ. रुचि बडोला, कुलसचिव डॉ. एस सत्यकुमार, संस्थान में स्वच्छता के नोडल अधिकारी, डॉ बीएस अधिकारी, पीआरओ एवं वैज्ञानिक डॉ बिलाल हबीब सहित आसपास के क्षेत्र के अनेक जागरूक जनों ने इस स्वच्छता अभियान में भाग लिया। 
इस अवसर पर संस्थान की गंगा परियोजना के एक दल द्वारा एक नुक्कड़ नाटक भी खेला गया और उसके माध्यम से क्षेत्र में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय वन्यजीव संस्थान के 250 से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शोधकर्ताओं  ने भाग लिया। इसी सप्ताह भारतीय वन्यजीव संस्थान में स्वच्छ भारत अभियान विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें संस्थान के वैज्ञानिको , शोधकर्ताओं, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में केके श्रीवास्तव को प्रथम स्थान एवं सुश्री ऐश्वर्या को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कुलसचिव, डॉ एस सत्य कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।