थराली (चमोली)। बीते आठ से दस सितम्बर तक लद्दाख के खारदुंगला पास (17, 618 फीट) में आयोजित हुई विश्व विश्व की सबसे ऊंची और मुश्किल दौड़ द हिमालय खारदुंगला चैलेंज-72 किमी को इस वर्ष भी हितेश ने सफलतापूर्वक पूरा किया। इस वर्ष विश्व भर से 270 धावकों ने इसमे हिस्सा लिया जिसमे विदेशी धरती से जापान से सबसे अधिक 32 धवकों ने भाग लिया, जर्मनी, रोमानिया आदि से भी धावक मौजूद रहे।
प्रतिभागियों को इस दौड़ पूरा करने में जहां 12 से 13 घंटे लगे, हितेश ने ये दौड़ 10 घंटे 40 मिनट में पूरी कर ली। दौड़ सुबह तीन बजे शुरू हुई, जिस समय तापमान एक डिग्री था और जैसे-जैसे धावाक उपर चढ़ाई करते गए तापमान शून्य से भी नीचे गिरता रहा। हितेश ने बताया की इतनी ऊंचाई पर सांस लेने में बहुत दिक्कत होती है क्यूंकि यहां प्राणवायु बहुत कम होती है। जिस कारण कुछ प्रतिभागियों को चक्कर, सर दर्द, उल्टी से जूझना पड़ा और वे दौड़ पूरा न कर सके। वर्तमान में हितेश कुनियाल इवोन टेक्नोलॉजीज, देहरादून में कार्यरत हैं और धावक होने के साथ-साथ वे एक समाजसेवी भी हैं और पिछले दो वर्षों से उनकी संस्था द पीपल्स ग्रुप विभिन्न सामाजिक कार्यों जैसे पशु रक्षा, पौधरोपण, स्वछता अभियान, गरीब बच्चों की शिक्षा एवं पहाड़ के विद्यालयों में पुस्तकालय पर कार्य कर रही है।