हरिद्वार में पुलिसकर्मी के घर हुई चोरी का खुलासा। यही चोर कोटद्वार, रिखणीखाल और धुमाकोट में भी कर चुके चोरी

बीते 12 जनवरी को महेंद्र कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी बद्री विशाल पुरम कॉलोनी हरिद्वार की लिखित तहरीर पर अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर का ताला तोड़कर घरेलू सामान टीवी वाशिंग मशीन लैपटॉप इनवर्टर आदि चोरी करने के संबंध में थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया। शिकायतकर्ता उत्तराखण्ड पुलिस में आरक्षी पद पर नियुक्त है और ड्यूटी के लिए कहीं बाहर गया हुआ था। नकबजनी के अभियोग के खुलासे के लिए जुटी पुलिस टीम ने मैनुअल पुलिसिंग का उदाहरण पेश करते हुए दिनांक 14/01/26 को मुखबिर खास की सूचना पर हर्षिता कॉलोनी से 04 संदिग्ध को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी के माल बरामद किया जिसकी बाजार कीमत करीब पौने दो लाख रुपये है। बरामदगी के आधार पर उक्त मुकदमें में धारा 317 (2),3(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़ में आए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

विवरण आरोपित

1-कुशल पाल पुत्र ठाकर सिंह निवासी ग्राम सदादपुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष

2- राकेश पुत्र ठकरा सिंह निवासी ग्राम सदादपुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष

3- भोले पुत्र ठकरा सिंह निवासी ग्राम सदादपुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 39 वर्ष

4- पवन पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम सदादपुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 42 वर्षबरामदगी

1- वाशिंग मशीन- 01

2- लैपटॉप- 01

3- इनवर्टर- 01

4- बैटरी- 01

5- एलइडी टीवी- 01

6- ₹86000/- नगदीसंपूर्ण बरामदगी की कीमत लगभग ₹ 175000 रुपए

अपराधिक इतिहास अभियुक्त राकेश पुत्र ठकरा सिंह

1- मुकदमा अपराध संख्या 2213 धारा 457,380 आईपीसी थाना धुमाकोट पौड़ी गढ़वाल

2- मुकदमा अपराध संख्या 45/17 धारा 457 380 आईपीसी थाना सिडकुल हरिद्वार

3- मुकदमा अपराध संख्या 48/17 धारा 356 379 आईपीसी थाना सिडकुल हरिद्वार

4- मुकदमा अपराध संख्या 46/17 धारा 457 380 आईपीसी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार

5-मुकदमा अपराध संख्या 50/17 धारा 41,102 सीआरपीसी व 411,413 आईपीसी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार

6-मुकदमा अपराध संख्या 113/13 धारा 457,380,411 आईपीसी थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल

7-मुकदमा अपराध संख्या 54/14 धारा 3(1) गुंडा अधिनियम थाना बढ़ापुर जनपद बिजनौर

8- मुकदमा अपराध संख्या 108/17 धारा 23 गैंगस्टर अधिनियम थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार

 

अपराधिक इतिहास अभियुक्त भोले पुत्र ठकरा सिंह

1- मुकदमा अपराध संख्या 2/13 धारा 457,380 आईपीसी थाना धुमाकोट पौड़ी गढ़वाल

2- मुकदमा अपराध संख्या 113/13 धारा 457,380 आईपीसी थाना कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल

3- मुकदमा अपराध संख्या 28/2008 धारा 3(1) गैंगस्टर अधिनियम थाना रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल

4- मुकदमा अपराध संख्या 29/08 धारा 41,102 सीआरपीसी थाना रिखनीख़ाल जनपद पौड़ी गढ़वाल

5- मुकदमा अपराध संख्या 26/8 धारा 379,311 आईपीसी थाना रिखणीख़ाल जनपद पौड़ी गढ़वाल

6- मुकदमा अपराध संख्या 27/08 धारा 379,411 आईपीसी थाना रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल

7- मुकदमा अपराध संख्या 15/08 धारा 457,380,411 आईपीसी थाना रिखणीखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल

8- मुकदमा अपराध संख्या 171/14 धारा 3(1) गुंडा अधिनियम थाना बढ़ापुर जनपद बिजनौर

9-मुकदमा अपराध संख्या 137/12 धारा 4/25 आंसर थाना बढ़ापुर जनपद बिजनौर

 

पुलिस टीम

1- थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा थाना सिडकुल हरिद्वार

2- वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर थाना सिडकुल हरिद्वार

3- उपनिरीक्षक बबलू चौहान सिडकुल जनपद हरिद्वार।

4- हेड कांस्टेबल जितेंद्र मलिक थाना सिडकुल

5-हेड कांस्टेबल संजय थाना सिडकुल

6-हेड कांस्टेबल देशराज थाना सिडकुल

7- कांस्टेबल गजेंद्र थाना सिडकुल

8-कांस्टेबल कुलदीप सिडकुल जनपद हरिद्वार।

9- कांस्टेबल कुलदीप डिमरी थाना सिडकुल

10- कांस्टेबल हरि सिंह थाना सिडकुल

11- कांस्टेबल रिपेन्द्र थाना सिडकुल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *