देश मे लागू होने वाले GST की दरें इस प्रकार है

0
1458

देश में एक जुलाई से वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) व्यवस्था के लागू होने पर 500 रुपये से कम कीमत वाले जूते-चप्पल पर पांच प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा जबकि इससे अधिक दाम के फुटवियर पर 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाया जायेगा। सोने पर तीन प्रतिशत और बिस्कुट पर 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाया जायेगा। वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में राज्यों के उनके समकक्ष मंत्रियों की सदस्यता वाली जीएसटी परिषद ने शनिवार (3 जून) को फुटवियर, कपड़े, बिस्कुट और सोने समेत छह वस्तुओं के लिए कर की दरें तय की।

अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में जिन दरों का ऐलान किया, वे इस प्रकार हैं:
– रजिस्‍टर्ड ट्रेडमार्क के तहत बिकने वाले पैकेज्‍ड फूड पर 5 फीसदी
– 500 रुपए से कम के फुटवियर पर 5 फीसदी
– 500 से ज्‍यादा के फुटवियर पर 18 फीसदी कर
– बीड़ी पत्तियों पर 18 फीसदी कर, सेस नहीं
– सोने पर 3 फीसदी कर
– कड़े सोने पर 0.3 फीसदी कर
– कॉटन व नेचुरल फाइबर पर 5 फीसदी कर
– 1000 रुपए से कम के कपड़ों पर 5 फीसदी कर
– मानव-निर्मित ऊन पर 18 फीसदी कर
– सभी तरह के बिस्‍कुट पर 18 फीसदी कर
– सोलर पैनल पर 5 प्रतिशत कर

Previous articleवार्षिक पूजा के लिए अपने पैतृक गांव पौड़ी पहुचे अभिनेता दीपक डोबरियाल
Next articleमुंख्यमंत्री त्रिवेन्र्द सिंह रावत की सुरक्षा के लिये गई गाड़ी पलटी कई पुलिस कर्मी जख्मी
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here