डॉ.पी.द.ब.हि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के वाणिज्य विभाग से 2024 में एम.कॉम. करने वाली छात्रा प्रीति ने इसी वर्ष नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रीति के पिता वर्ष 2001 में देश की रक्षा के लिए शहीद हो गए थे। अत्यंत कठिन परिस्थितियों से गुजरते हुए भी उन्होंने अपनी पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी और आज यह मुकाम हासिल किया है। यह महाविद्यालय तथा विभाग के लिए अत्यंत हर्ष की बात है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी.एस. नेगी ने छात्रा को भविष्य में सफल होने के लिए आशीर्वाद दिया। वाणिज्य विभाग की प्रभारी प्रोफेसर प्रीति रानी ने इस पर खुशी जताते हुए भविष्य में जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण करके उच्च शिक्षा में आने के लिए प्रेरित किया।
कुमारी प्रीति ने अपनी सफलता का श्रेय विभाग के सभी अध्यापकों को दिया। कुमारी प्रीति की इस कामयाबी पर पूरे विभाग में एक खुशी का माहौल है। उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए एक मिसाल कायम की है।