कोटद्वार में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मां शक्ति नशा मुक्ति केंद्र में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद पौड़ी गढ़वाल के सचिव जिला जज श्रीमान अकरम अली के आदेशों के पालन में आज प्राधिकरण की प्राविधिक स्वयंसेवी राखी पाल भवानिया, एडवोकेट रीना रावत, अवनीश अग्निहोत्री के साथ ही कोटद्वार पुलिस की क्रिमिनल इंटेलिजेंस यूनिट के प्रभारी कमलेश शर्मा व उनकी टीम द्वारा मां शक्ति नशा मुक्ति केंद्र कुंभीचौड़ में नशे के आदि हुए लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़ी जानकारी दी गई। राखी पाल भवानिया ने बताया की किस तरह आम व्यक्ति विधिक सेवाओं के माध्यम से न्याय व अधिकार प्राप्त कर सकता है। इस दौरान राखी ने कानूनी सलाह से जुड़े सवालों के जवाब देकर नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती लोगों को को जागरूक किया। रीना रावत ने नशे के दुष्परिणाम गिनाते हुए उनसे बचाव के तरीके बताए। अवनीश अग्निहोत्री ने बताया की गलत संगत के कारण ही आज नशे का सेवन ज्यादा होने लगा है इसलिए अपनी संगत में बदलाव लाना और सही लोगों की संगत के रहना चाहिए। SI कमलेश शर्मा ने पिछले तीन सालों में नशे के बढ़ते आंकड़ों में बताया की इसके कारण कितने परिवार बर्बाद हुए है और कितने लोगों की जिंदगी में सुधार हुआ है।