दिल्ली पुलिस ने काटा स्पाइडर मैन का चालान, बोनट पर बैठकर रील बनाना पड़ा महंगा

देश भर में आजकल रील बनाने का खुमार लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है। कई बार देखा गया की रील के चक्कर में लोग ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर उनका उल्लंघन कर रहे हैं। दिल्ली के द्वारका में ऐसा ही एक स्पाइडर-मैन दिखा है। जो कार के बोनट पर बैठकर रील बना रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मामले पर कार्रवाई की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को सोशल मीडिया पर एक शिकायत मिली थी। जिसके बताया की स्पाइडर-मैन की ड्रेस पहनकर एक शख्स एक कार के बोनट पर बैठकर वीडियो बना रहा है। इस शख्स की पहचान 20 साल के आदित्य के रूप में हुई है, जो नजफगढ़ का रहने वाला है।

वहीं कार ड्राइवर 19 साल का गौरव सिंह है जो महावीर एनक्लेव में रहना बताया गया है। पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के इस मामले में 26 हजार का चालान काटा है। पुलिस ने खतरनाक ड्राइविंग, बिना पीयूसी और सीट बेल्ट नहीं पहनने पर भी चालान कटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *