देहरादून में फिर सामने आया लाखों की ठगी का मामला, ONGC में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा और जेवर लेकर हुआ फरार

राजधानी देहरादून में धोखाधड़ी और ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे है। आज थाना प्रेमनगर में कई महिलाओं ने पहुंचकर बताया की लक्ष्मीपति जयगणेश नाम का एक व्यक्ति जो पिछले डेढ़ वर्ष से लेन नं० 2, वसन्त कुन्ज, ठाकुरपुर रोड, प्रेमनगर देहरादून में रह रहा था, उसके द्वारा हमें कहा गया कि मेरे पास ONGC का कॉन्ट्रेक्ट है। और हमें कहा गया कि आपको ONGC में नौकरी पर रखवा देगें।साथ ही बताया कि जल्द ही मैं ONGC के साथ एक और IT का कॉन्ट्रेक्ट ले रहा हू। जिसके लिए मुझे गाड़ी एवं स्टाफ की आवश्यकता है, इसलिए उक्त व्यक्ति ने हमारे नाम से कई जगह से लोन लिया, और गोल्ड लोन देने के नाम पर भी हमारे साथ लाखो रुपए की धोखाधड़ी की। हमसें कहा गया कि मेरी फाइनेंस कम्पनी भी है जो कि गोल्ड लोन देती है और दो दिन पहले यह व्यक्ति हमार सारा पैसा व गोल्ड लेकर अचानक ही गायब हो गया। तभी से इसके सभी फोन नम्बर बन्द चल रहे है। पुलिस को दी तहरीर में लोगों ने बताया की उक्त व्यक्ति कई लोगों का गोल्ड भी ले गया और साथ में सभी लोगों के लोन की धनराशि भी लेकर चंपत हो गया है। साथ ही बताया की पहचान पत्र के नाम पर उसने हमे आधार कार्ड व पासपोर्ट की छायाप्रति दी है और कॉन्ट्रेक्ट की कॉपी भी दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *