कोटद्वार शहर धोखाधडी और ठगी करने वालों का गढ़ बनता जा रहा है। जहा आए दिन स्थानीय और बाहरी लोग हजारों लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर उनका पैसा लेकर फरार हो चुके है। जिनमे महिलाए भी शामिल है। ताजा मामला कोटद्वार का है, सूत्रों के अनुसार नजीबाबाद रोड स्थित एक आटा चक्की संचालक ने कई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों के नाम से बैंक से लोन लेकर और लिमिट बनाकर लाखों रुपए निकाल लिया, इस पुरे खेल में कई बैंक कर्मियों के मिले होने की भी बात कही जा रही है। दरअसल पिछले लगभग दो साल से आटा चक्की संचालक गरीब लोगों को सरकारी योजना का लाभ दिलाने के सपने दिखाते हुए उनके आधार और पेन कार्ड ले लेता है और बाद के बैंक कर्मियों से मिलकर उनके नाम से लोन लेकर या लिमिट बनाकर वो पैसा निकाल लेता है। इसका खुलासा तब होता है जब बैंक द्वारा पीड़ित को पैसा जमा करने का फोन आता है की आपके द्वारा जो पैसा लिया गया है वो जल्द ही जमा कीजिए। जब आटा चक्की संचालक से इस संबंध के सवाल करने जाओ तो वो आत्महत्या करने की धमकी देने लगता है या दुकान पर मिलता ही नहीं और कभी मूड ठीक होता है तो कुछ टाइम बाद पैसा लौटाने को भी बोल देता है जिस कारण लोग पुलिस के पास भी नहीं जा पा रहे है। डर और मजबूरी के कारण पुलिस और प्रशासन तक फिलहाल कोई पीड़ित लिखित शिकायत लेकर नही पहुंचा है, जिस कारण ये सिलसिला अब भी जारी है। लेकिन मीडियाकर्मियों के पास आकर दबी जुबान में सैकड़ों लोग अपना दर्द जरूर सुना रहे है। इसलिए अब किसी भी तरह का इन्वेस्ट करने से पूरी जांच पड़ताल जरूर करें और ठगी का शिकार होने से बचे।