कोटद्वार में बीईएल के निकट स्थित ग्राउंड में पुलिस व स्थानीय युवाओं के बीच क्रिकेट मैच हुआ सम्पन्न

0
74

कोटद्वार में BEL चौकी के निकट ग्राउण्ड में स्थानीय नव युवकों द्वारा आयोजित क्रिकेट टुर्नामेंट में आज कोटद्वार पुलिस 11 तथा पदमपुर 11 के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। कोटद्वार पुलिस 11 द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में आकाश मीणा के 100 रनों के बदौलत 171 रन बनाकर विपक्षी टीम को 172 रनों का लक्ष्य दिया। विपक्षी टीम द्वारा निर्धारित 10 ओवर में 81 रन बनाकर कोटद्वार पुलिस 11 द्वारा 91 रनों से मैच जीत लिया। कोटद्वार पुलिस टीम से बल्लेबाजी में आकाश मीणा द्वारा 30 गेंदों में 100 रन बनाये तथा गेंदबाजी में अनिल तड़ियाल, मोहित पंवार, नरेश नौटियाल तथा गजपाल सिंह द्वारा 2-2 विकेट हासिल किये ।

Previous articleपौड़ी जनपद में 5 प्रत्याशियों के नामांकन जांच के दौरान हुए निरस्त। कोटद्वार से भी एक प्रत्याशी का नामांकन निरस्त
Next articleटिहरी : पोलिंग पार्टियों का विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र वाइज किया गया द्वितीय चरण का रेण्डामाइजेशन
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)