कोटद्वार में BEL चौकी के निकट ग्राउण्ड में स्थानीय नव युवकों द्वारा आयोजित क्रिकेट टुर्नामेंट में आज कोटद्वार पुलिस 11 तथा पदमपुर 11 के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। कोटद्वार पुलिस 11 द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में आकाश मीणा के 100 रनों के बदौलत 171 रन बनाकर विपक्षी टीम को 172 रनों का लक्ष्य दिया। विपक्षी टीम द्वारा निर्धारित 10 ओवर में 81 रन बनाकर कोटद्वार पुलिस 11 द्वारा 91 रनों से मैच जीत लिया। कोटद्वार पुलिस टीम से बल्लेबाजी में आकाश मीणा द्वारा 30 गेंदों में 100 रन बनाये तथा गेंदबाजी में अनिल तड़ियाल, मोहित पंवार, नरेश नौटियाल तथा गजपाल सिंह द्वारा 2-2 विकेट हासिल किये ।