बाल विकास परियोजना नारसन में पोषण माह का समापन कार्यक्रम किया गया आयोजित

रूडकी/हरिद्वार : बाल विकास परियोजना नारसन में पोषण माह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह, ब्लॉक प्रमुख कोमल देवी, कंटेनमेंट बोर्ड रुड़की के सीईओ, शांतिकुंज से सोनवीर व जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी सोनू कुमार द्वारा कार्यक्रम की जानकारी दी गई। अतिथियों के द्वारा 21 गर्भवती  महिलाओं की गोद भराई की गई। पांच बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। बालिका जन्मोत्सव के अंतर्गत पांच बालिकाओं को वैष्णवी किट दी गई। 6 महिलाओं को महालक्ष्मी किट दी गई। ब्लॉक नारसन में  कक्षा 10 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली तीन बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह के द्वारा के द्वारा सभी को पोषण की शपथ दिलाई गई। पोषण शपथ के साथ ही हस्ताक्षर अभियान में अतिथियों के द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
इस अवसर परज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह ने पोषण कार्यक्रम को सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम बताया, विभाग द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रशासन की मुख्य कड़ी है इनके द्वारा बहुत महत्वपूर्ण काम किए जाते हैं। चुनाव के समय सबसे महत्वपूर्ण काम बीएलओ के द्वारा ही किया जाता है और इसके साथ ही अन्य कार्यों में भी इनका सहयोग रहता है। कोविड के समय में इनके द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया गया।
ब्लॉक प्रमुख के द्वारा विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए सबको बधाई दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल के द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में बताया गया। इस अवसर पर सुपरवाइजर अर्चना, मेनका, सुमन त्यागी उपस्थित रही। आंगनबाड़ी कार्यकत्री उमा, अनीता, गंगा आदि उपस्थित रही आंगनवाड़ी सहायिका महिलाएं बच्चे व किशोरी उपस्थिति रही।