गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पं. डॉ. राजेन्द्र अंथवाल ने निराश्रित गोवंश की सेवा को लेकर महंत श्री डॉ. सादनंद बापू से की भेंट, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

हरिद्वार : गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पं. डॉ. राजेन्द्र अंथवाल ने निराश्रित गोवंश की सेवा को लेकर महंत श्री डॉ. सादनंद बापू से की भेंट, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा. झालावाड़ गुजरात आश्रम हरिपुर कला  महंत श्री डॉक्टर सादनंद बापू के साथ निराश्रित गोवंश की सेवा एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि अध्यक्ष उत्तराखंड गौसेवा आयोग उत्तराखंड सरकार डॉ. पंडित राजेंद्र अन्थवाल की अध्यक्षता में मैं बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें  नेपाली फार्म से हरिपुर कला तक निराश्रित गोवंश बीमा रोग ग्रस्त गोवंश की चिकित्सा में भरण पोषण के विषय में संतों पर सानिध्य में निर्णय लिया गया कि जल्द हरिपुर कला में झालावाड़ गुजरात आश्रम में  निःशुल्क गोवंश की चिकित्सा के लिये  एक डिस्पेंसरी परम पूज्य श्री मुक्तानंद बापू सभापति अग्नि अखाड़ा के नाम से गोपाष्टमी के दिन विधिवत रूप से शुरू की जाएगी की जाएगी. वह वृद्ध विकलांग निराश्रित गोवंश को सरकार व संतो के सहयोग से सम्मान पूर्वक स्थान को सदन की स्थापना कर दिया जाएगा. बैठक में उपाध्यक्ष जिला पशु क्रूरता निवारण समिति गोवत्स अश्विनी शर्मा, स्वामी सुमित महंत काठिया बाबा हरिपुर कला के प्रमुख संत व युवा गोसेवी उपस्थित रहे.