कोटद्वार । उत्तराखंड हाईकोर्ट के सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर दिए गए सख्त निर्देशों के बाद प्रशासन ने धार्मिक स्थलों पर किए गए अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से धार्मिक स्थलों पर काबिज अवैध अतिक्रमणकारियों में तो हडकंप मचा ही है साथ ही उन धार्मिक प्रतिष्ठानों में भी हडकंप मच गया है जो सरकारी भूमि पर अवैध व्यवहायिक गतिविधियों के लिए चंदे, दान के नाम पर किराया वसूल रहे हैं।
मंगलवार को उत्तराखण्ड के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में सुमार सिद्धबली मंदिर, फलाहारी बाबा मंदिर व नवदुर्गा मंदिर परिक्षेत्र में मंदिर समीतियों की बनाई गई अवैध दुकानों, चारदीवारी, प्रवेशद्वार पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण पर पीला पंजा गरजा। दुकानदारों के छुटपुट विरोध के बाद पीड़ित दुकानदारों ने स्वयं अपनी दुकानों को खाली किया । दुकानदारों ने बताया कि उन्हें प्रशासन से न तो नोटिस दिया गया है और न ही समय। गौरतलब है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान मंदिर समितियों के पदाधिकारी न तो विरोध किया न ही कानूनी कार्रवाई के लिए प्रयास ।