बलूनी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

बलूनी पब्लिक स्कूल, तल्ला मोटाढाक कोटद्वार में कल वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कोटद्वार विंग की निदेशिका अभिलाषा भारद्वाज द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया तथा उन्होंने औपचारिक रूप से खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। ट्रैक इवेंट्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर दौड़ के साथ 4×100 मीटर और 4×200 मीटर रिले रेस आयोजित की गईं। वहीं फील्ड इवेंट्स में डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो, लॉन्ग जंप एवं हाई जंप जैसी प्रतियोगिताएँ संपन्न हुईं। प्रतियोगिता के समापन पर येलो हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 21 स्वर्ण, 11 रजत एवं 10 कांस्य पदक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। रेड हाउस ने 14 स्वर्ण, 12 रजत एवं 8 कांस्य पदकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि ब्लू हाउस ने 8 स्वर्ण, 9 रजत एवं 9 कांस्य पदक जीतकर तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर डॉ. बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के प्रबंध निदेशक ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खिलाड़ियों में पद और स्थान से ऊपर खेल भावना का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि बलूनी पब्लिक स्कूल सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहता है, चाहे वह शिक्षा हो, खेल हो या सह-पाठ्यक्रम गतिविधियाँ। कार्यक्रम का समापन उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना के संदेश के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *