भाजयुमो ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

 
कोटद्वार । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा के चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भाजयुमो ने बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । जिसमें 23 यूनिट रक्तदान हुआ । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हम सभी को जीवन में रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि रक्तदान महादान है तथा इससे बड़ा कोई दूसरा पुण्य कार्य नहीं है। रक्तदान के लिए सभी को बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए ।