हालही में यूपी में बर्ड फ्लू की दस्तक होने के बाद राज्य की सीमा से सटे उत्तराखंड के कोटद्वार में भी एक सप्ताह पहले उच्च अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने कोटद्वार अंतर्गत कुक्कुट पक्षियों, मुर्गा मांस, अंडे की बिक्री और उनका परिवहन करने वाले लोगों, दुकानदारों और पोल्ट्री फार्म संचालित करने वाले व्यापारियों को निर्देशित किया कि बर्ड फ्लू से बचाव के चलते मुर्गा, मांस की बिक्री व परिवहन नहीं करने के आदेश दिए थे। वही इस मामले में कोटद्वार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर फिलहाल ये रोक दो हफ्ते के लिए और बढ़ा दी गई है। साथ ही कहा कि इस तरह के गंभीर मामले में यदि कोई चिकन या अंडा व्यापारी प्रशासन के नियमों का पालन नहीं करता पाया गया तो ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।