यूपी के बिजनौर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां जहां एक लड़की को गुलदार द्वारा उठाकर ले जाने का शोर मचा। जिसके बाद दिन भर गांव वाले, वन विभाग और पुलिस लड़की की तलाश में जुटे रहे। लेकिन कुछ घंटों बाद वो लड़की देहरादून में मिली। जिसे वापस लाने के लिए नहटौर पुलिस की टीम रवाना हो गई है। इस सूचना से प्रशासन और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। कल बिजनौर के राजपुर नन्हेड़ा गांव में शोर मचा कि सुबह करीब आठ बजे साक्षी जो अपनी मां और छोटी बहन के साथ खेतों से पशुओं के लिए चारा लेने गई थी, उसे गुलदार उठाकर ले गया। परिजनों का दावा था कि साक्षी के तीन बार बचाओ-बचाओ चिल्लाने की आवाज उन्होंने सुनी थी, उसके बाद साक्षी का कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने गुलदार द्वारा साक्षी को उठा ले जाने का दावा किया था। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी। जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और ड्रोन से खेतों में सर्च अभियान चलाया गया। वही शाम करीब छह बजे देहरादून से आई एक कॉल में साक्षी ने बताया कि वह देहरादून में है और सुरक्षित है। जिसके बाद पुलिस ने भी साक्षी से बात की। और पता चला कि साक्षी अपने प्रेमी के साथ चली गई थी लेकिन परिवार वालों ने समाज में बेज्जती होने से बचाने के लिए गुलदार द्वारा साक्षी को ले जाने की आवाजाह उड़ा डाली