कोटद्वार के निकट यूपी के बिजनौर वन प्रभाग, नजीबाबाद की कौड़िया आरक्षित वन रेंज क्षेत्र में एक नर हाथी का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने डीएफओ को हाथी के शव की जानकारी दी। वही चिकित्सकों के पैनल ने उसका पोस्टमार्टम किया और बीमारी से हाथी की मौत होना बताया। कल बुधवार को बिजनौर वन प्रभाग, नजीबाबाद की कौड़िया आरक्षित वन रेंज में रिटायर्ड डीएसपी के खेत में हाथी का शव मिला। कौड़िया रेंजर सचिन शर्मा के ट्रेनिंग पर बाहर होने के कारण स्टाफ ने घटना की जानकारी डीएफओ नजीबाबाद को दी, जिनके निर्देश पर पशु चिकित्सकों की टीम ने हाथी के शव का पोस्ट मार्टम कर बीमारी के कारण हाथी की मौत होने की जानकारी दी।
बताया गया कि बिजनौर वन प्रभाग, नजीबाबाद की कौड़िया आरक्षित वन रेंज क्षेत्र के कम्पार्टमेंट-09 से लगभग 200 मीटर की दूरी पर ग्राम मथुरा पुर मोड़ में रिटायर्ड डीएसपी के खेत में नर हाथी का शो मिला जिसकी उम्र 50 वर्ष है। सूचना पर डिप्टी रेंजर महिपाल सिंह, बीट इंचार्ज जितेंद्र सिंह व राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी रेंजर कौड़िया व डीएफओ अभिनव राज को दी।