आगामी दिनों में आने वाले महाशिवरात्रि पर्व और कावड़ यात्रा को पूरी सुरक्षित के साथ संपन्न कराने के लिए यूपी और उत्तराखंड के अधिकारियों ने महत्वपूर्ण बैठक की। कल बिजनौर में बरकातपुर शुगर मिल में डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी को है।
इससे करीब 10 दिन पहले यानि 16 फरवरी से कांवड़ यात्रा चालू हो जाएगी। हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिवभक्त कांधे पर कांवड़ रखकर बिजनौर जिले के पांच रास्तों से होकर गुजरते हैं। बरेली, रामपुर, काशीपुर, अमरोहा, संभल, अलीगढ़ और मुरादाबाद आदि जिलों के शिवभक्त अपने जिले के रास्तों से होकर निकलेंगे। ऐसे में इंतजामों को पुख्ता करने के लिए जिले को तीन सुपर जोन, छह जोन, 21 सेक्टर और 62 सब सेक्टर में बांटा गया है।
इस दौरान हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे की एक लेन को कांवड़ियों के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। इस लेन में वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। वहीं इस हाईवे पर कट बंद करने के लिए नेशनल हाईवे के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। बाकी बिजनौर से कोटद्वार को आने वाले वाहन सेंटमेरी चौराहा शहर बिजनौर से वाया कस्बा कीरतपुर, देव पेट्रोल पंप जलालाबाद से नगर बाईपास से कोटद्वार को जाएंगे।