बिजनौर जनपद में थाना क्षेत्र स्योहारा के गांव पितुपुरा मंड्डयों निवासी विपिन (38) की सैदपुर में एक अप्रशिक्षित चिकित्सक के यहां मौत हो गई। परिजनों ने उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
करीब एक सप्ताह पूर्व बाइक सवार विपिन को ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी थी। घायल का एक सप्ताह से सैदपुर स्थित एक अप्रशिक्षित चिकित्सक के यहां उपचार चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि शनिवार चिकित्सक के इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। आनन फानन परिजन उसे मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के भाई राघव ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच के जुटी है।