यूपी के जनपद बिजनौर में एक बार फिर लव जेहाद का मामला सामने आया है। बिजनौर जिले के फरीदपुर काजी उर्फ खेड़की का रहने वाला नसीम चंडीगढ़ में रहता था। वह चंडीगढ़ के मोहाली में रहकर एक कारपेंटर का काम करता है। वहीं पर काम करने के दौरान उसने एक हिन्दू युवती से दोस्ती कर ली। उसे ये पता था कि युवती पहले से शादीशुदा है, बावजूद इसके उसने उससे दोस्ती की। हालांकि, नसीम ने अपनी असली पहचान को छुपाकर युवती से मुलाकात की। बाद में आकाश बनकर ही उसने युवती के साथ अपनी दोस्ती को और अधिक मजबूत की। फिर जब उसे लगा कि युवती उसके जाल में फंस गई है। इसका फायदा उठाकर उसने महिला को प्रपोज किया और जब उसका प्रपोजल एक्सेप्ट हो गया तो बाद में उसने महिला से अपने पति से तलाकर दिलवाकर उससे हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली। कुछ दिनों तक साथ रहने के बाद नसीम अचानक एक दिन वहां से गायब हो गया। जब महिला उसे ढूंढते हुए बिजनौर पहुंची तो उसे सच्चाई का पता चला। युवती को नसीम के अम्मी-अब्बू ने यहकर बैरंग लौटा दिया कि वह एक हिन्दू है तो मुस्लिम परिवार में कैसे रह सकती है।
उन्होंने कहा कि अगर वह इस्लाम अपनाएगी तो ही वे उसे अपनाएंगे। इसके बाद पीड़िता पुलिस के पास पहुंच गई। उसने पुलिस को दी शिकायत में अपनी आपबीती बताई। पीड़िता ने शिकायत की है कि उसे इस्लामिक कन्वर्जन के लिए मजबूर किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।