कोटद्वार ARTO शशि दुबे ने पाटा गांव में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत विकासखंड यमकेश्वर के पाटा गांव में परिवहन विभाग की ओर से चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में 06 शिकायतें दर्ज हुई। एआरटीओ कोटद्वार शशि दुबे की अध्यक्षता में चौपाल आयोजित हुई। चौपाल में ग्रामीणों ने जंगली जानवरों से निजात दिलाने, पेयजल, मोटर मार्ग का निर्माण एवं सुधारीकरण, विद्युत विभाग से संबंधित सहित अन्य समस्याएं रखी। चौपाल में एआरटीओ ने ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए संबंधित विभागों को भेजी। उन्होंने कहा कि समस्याओं का निस्तारण हो जाने पर उसकी आख्या जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं। पेयजल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या अधिक रहती है वहां टैंकरों के माध्यम से पानी  भेजा जाएगा। इसके बाद एआरटीओ ने गांव में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान चौपाल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। विभागों के अधिकारियों ने कहा कि संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *