पौड़ी में नंद किशोर को मिली RTO प्रवर्तन की जिम्मेदारी। परिवहन विभाग में हुए RTO और ARTO के तबादले

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने परिवहन विभाग के दो संभागीय परिवहन अधिकारियों, एक एआरटीओ और दो प्रभारी एआरटीओ के दायित्वों में बड़ा फेरबदल किया है. इस संबंध में परिवहन सचिव बृजेश कुमार संत ने आदेश जारी कर दिए हैं।

 

अल्मोड़ा जिले में तैनात आरटीओ (प्रशासन) गुरदेव सिंह को आरटीओ (प्रवर्तन) हल्द्वानी की जिम्मेदारी सौंपी है।

हरिद्वार के रुड़की में तैनात प्रभारी सहायक आरटीओ (प्रवर्तन) कुलवंत सिंह को प्रभारी सहायक आरटीओ पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी सौंपी है।

नैनीताल के हल्द्वानी में तैनात सहायक आरटीओ (प्रवर्तन) रश्मि भट्ट को सहायक आरटीओ (प्रवर्तन) अल्मोड़ा की जिम्मेदारी दी गई।

उत्तरकाशी जिले में तैनात प्रभारी सहायक आरटीओ (प्रवर्तन) जितेंद्र को प्रभारी सहायक आरटीओ (प्रवर्तन) हल्द्वानी की जिम्मेदारी सौंपी है।

नैनीताल के हल्द्वानी में तैनात आरटीओ (प्रवर्तन) नंद किशोर को आरटीओ (प्रवर्तन) पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई।

सचिव परिवहन बृजेश कुमार संत ने अपने आदेश में सभी ट्रांसफर अधिकारियों को तुरंत अपने स्थान पर पदभार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं। साथ थी पदभार ग्रहण करने की सूचना शासन को अवगत कराने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *