लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में आज 02 अक्टूबर 2023 को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे व राष्ट्रिय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में “स्वच्छता ही सेवा” कचरा मुक्त घाट कचरा मुक्त भारत पखवाड़ा (15 सितंबर 2023 से 02 अक्टूबर 2023) के तहत आज समापन समारोह में सांस्कृतिक/सत्य,अहिंसा और सादगी की प्रतिमूर्ति गाँधी जी और शास्त्री जी की जयंती पर एक संगोष्ठी का किया गया आयोजन। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो डॉ एल आर राजवंशी द्वारा झंडारोहण के पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी में राजनीतिक विज्ञान के प्राध्यापक डॉ अजय रावत द्वारा महात्मा गांधी जी के विचारों का विस्तार से वर्णन किया, उन्होंने बताया कि हम अपने जीवन में निर्धारित किए गए लक्ष्य की प्राप्ति महात्मा गांधी द्वारा बताए गए रास्ते पर चल कर प्राप्त कर सकते हैं ।अहिंसा, और सत्य के रास्ते पर चल कर हम हर मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है।सांस्कृतिक कार्यक्रम में नमामि गंगे टीम के सदस्यों द्वारा राम धुन, उत्तराखंड लोक नृत्य,सामूहिक गान,नाटक आदि प्रस्तुतियां कार्यक्रम के दौरान दी। नमामि गंगे कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम के विजयताओं को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे कार्यक्रम के नोडल श्री वरुण कुमार द्वारा किया गया उनके द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम पखवाड़े में आयिजित की गई गतिविधियों का विस्तार से वर्णन किया।इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ अर्चना नौटियाल, डॉ अजय रावत, डॉ मोहम्मद शहजाद, डॉ अभिषेक कुकरेती, डॉ प्रीती रावत, डॉ कृतिका क्षेत्री, डॉ नेहा शर्मा ,डॉ नीना शर्मा, डॉ रेखा यादव व समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।