कोटद्वार के बलूनी पब्लिक स्कूल में स्वर्गीय श्रीमती शकुंतला देवी स्मृति महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी कई मैच खेले गए। जिनमें
1.दुर्गा टाइटंस(54/6) बनाम गढ़वाल टाइग्रेस(55/2)
2.भारत स्वाभिमान(46/6) बनाम कोटद्वार टाइग्रेस(45/6)
3. राइजिंग स्टार (109/0)बनाम कण्व भाबर (21/5)
4. सिद्धबली रॉयल्स (100/4) बनाम रॉयल्स उत्तराखंड (48/4)
5. राइजिंग स्टार (62/3) बनाम गढ़वाल टाइग्रेस (64/4)
6. सिद्धबली रॉयल्स (67/1)बनाम भारत स्वाभिमान(44/3)
7. दुर्गा टाइटंस (90/1) बनाम कण्व भाबर(35/6)
8. कोटद्वार टाइग्रेस (57/3) बनाम रॉयल उत्तराखंड(55/4)
9. गढ़वाल टाइग्रेस (92/4) बनाम कण्व भाबर (40/4)
10. भारत स्वाभिमान (75/1) बनाम रॉयल उत्तराखंड(76/3)
11. राइजिंग स्टार (75/2) बनाम दुर्गा टाइटंस(45/5)
12. सिद्धबली रॉयल्स बनाम कोटद्वार टाइग्रेस
शामिल थे।
आज की प्रतियोगिता के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के संरक्षक जे०पी० बलूनी जी उपस्थित रहे । यह प्रतियोगिता बलूनी ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर नवीन बलूनी की स्वर्गीय माताजी की स्मृति में आयोजित की गई है। बलूनी ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर नवीन बलूनी जी ने घोषणा की है कि यह प्रतियोगिता प्रति वर्ष और भी भव्य रूप से आयोजित की जाएगी । इस अवसर पर बलूनी स्कूल की डायरेक्टर अभिलाषा भारद्धाज, शिक्षक गण, विद्यार्थी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।