जिलाधिकारी बिजनौर जसजीत कौर ने राष्ट्रीय राजमार्ग के कोटद्वार -नजीबाबाद के बींच निर्माणाधीन क्षेत्र का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कार्य प्रगति में शिथिलता पर नाराजगी जताते हुए परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग को 15 अप्रैल तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। बीते शनिवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर ने निर्माणाधीन नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग का निरीक्षण किया।
राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक और कार्यदाई संस्था को गुणवत्ता के साथ काम को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। NHAI के परियोजना निदेशक ने बताया कि पहले पांच किलोमीटर में मार्ग निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि आगे पांच किलोमीटर मार्ग पर कार्य प्रगति पर है और शेष मार्ग में आरबीएम डाला जा चुका है,
दूसरा फेस पूर्ण होने के बाद अंतिम चरण के सड़क निर्माण का कार्य तत्काल शुरू कर दिया जाएगा। परियोजना निदेशक ने यह भी बताया कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोई वैधानिक रुकावट नहीं है और 15 अप्रैल 2026 तक कार्य को पूर्ण किया जाना है।
उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी को निर्धारित समय अवधि में कार्य पूर्ण मानक के अनुसार पूरा कराना सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।