गुमखाल- सतपुली के बीच खाई में गिरा डंपर। एक की मौत, दो घायल

आज मंगलवार को थाना सतपुली पर कुल्हाड बैंड के पास एक डंपर के खाई में गिरने की सूचना पर थाना सतपुली पुलिस टीम और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। जानकारी करने पर पता चला कि गुमखाल से सतपुली के बीच सड़क चौड़ीकरण का कार्य कर रहे शिवालिक कंपनी का डंपर UK 07CD5669 जो मलबा डंपिंग करने के लिए जा रहा था। जो कुल्हाड बैंड के पास अनियंत्रित होकर के लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। डंपर में चालक सहित तीन लोग सवार थे चालक की मौके पर मृत्यु हो गई, वही दो अन्य घायलों को खाई से बाहर निकाल कर उपचार के लिए सतपुली हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल भेजा गया। मृतक व घायलों का विवरण निम्नवत है

 मृतक 1.. बॉबी पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम अध्याना नकुड सहारनपुर उम्र 48

घायल.. 1..शिव कुमार पुत्र संजीव कुमार आरयानावाला ताजेवाला यमुनानगर

2..सूरज पुत्र जादवीर निवासी आरयाना वाला ताजेवाला यमुनानगर हरियाणा

घटनास्थल कोतवाली लैंसडाउन का होने के कारण पंचायतनामा की कार्रवाई थाना लैंसडाउन पुलिस द्वारा की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *