जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने आज सोमवार को पौड़ी शहर के कई कूड़ा कलेक्शन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका EO को निर्देश दिए कि सभी घरों का डेटाबेस बनाया जाय और जिनमें अभी डोर-टू-डोर कूड़ा इकट्ठा नहीं हो रहा है, उन्हें चिह्नित कर अगले एक माह में इस प्रक्रिया में शामिल किया जाय। साथ ही उन्होंने पर्यावरण मित्रों को मास्क और ग्लव्स उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निरीक्षण की शुरुआत कंडोलिया चौराहे से की। इसके बाद जिलाधिकारी अपर चोपड़ा, लक्ष्मीनारायण मंदिर, बस स्टेशन, श्रीनगर रोड सीएसडी कैंटीन के निकट कूड़ा संग्रहण केंद्र, डंपिंग जोन, धारा रोड़ सहित अन्य स्थानों पर पहुँचीं। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहाँ कूड़ा बिखरा पड़ा है, वहाँ लोगों को कूड़ेदान का उपयोग करने के लिये जागरुक करें। उन्होंने कहा कि कूड़ादान होने के बावजूद यदि कोई व्यक्ति सड़कों पर कचरा डालता है तो उसकी पहचान कर चालानी कार्रवाई की जाय।