कोटद्वार में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण एक घर में शॉर्ट सर्किट होते हुए सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम जलकर राख हो गए। इस संबंध में किशनपुरी कोटद्वार निवासी आलोक नैथानी ने बताया कि उनके घर के पास 33 केवी की विद्युत लाइन बिना सेफ्टी वायर और अर्थिंग लाइन के विद्युत विभाग की गंभीर लापरवाही के चलते गुजर रही है। बताया कि दो दिन पहले रात के समय ये विद्युत लाइन उनके घर की सर्विस केबल पर गिर गई, जिससे उनके घर का विद्युत मीटर, पंखे, तार, स्विच बोर्ड सहित इलेक्ट्रॉनिक आइटम जल गए और गनीमत रही कि इस दौरान जानलेवा हादसा नहीं हुआ। घटना के समय घर के भीतर उनकी वृद्ध माता, बहिन और भांजी मौजूद थी, जो हादसे में बाल बाल बचीं। जिसके बाद से वो और उनका परिवार डर के माहौल में है।
और भविष्य जानमाल की चिंता भी बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस घटना की लिखित जानकारी विद्युत विभाग कोटद्वार कार्यालय को दे दी गई है, जिससे जल्द से जल्द इस विद्युत लाइन के नीचे सेफ्टी वायर और अर्थिंग लाइन लगाई जाए।