दो दिन पहले कोटद्वार में एक पुलिसकर्मी की सर्विस रिवॉल्वर चलने से परिवार की दो महिलाओं के घायल होने के मामले में विभाग ने पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। हरिद्वार जनपद में तैनात पुलिसकर्मी हरेंद्र सिंह की सर्विस रिवाल्वर से फायरिंग की घटना में परिवार की दो महिलाओं के घायल होने के मामले की जांच विभाग ने शुरू कर दी है।
साथ ही हरिद्वार पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। वही कोटद्वार भाबर के झंडीचौड़ उत्तरी में जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विभागीय मामला होने के कारण कोटद्वार पुलिस मामले की जांच रिपोर्ट हरिद्वार जिला पुलिस को भेजेगी। कल इस घटना को लेकर श्रीनगर से फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने निरीक्षण कर जरूरी साक्ष्य जुटाए। इस मामले में कोटद्वार पुलिस की ओर से बीते रविवार को ही घटनास्थल को सील कर दिया गया था।
कोटद्वार पुलिस ने पुलिस कर्मी की सर्विस रिवाल्वर कब्जे में ले ली है। बीते रविवार दिन में हुई इस घटना में पुलिस कर्मी हरेंद्र की पत्नी लक्ष्मी देवी और भाभी पुनीता देवी घायल हो गई थी। जिसके बाद मामले की गहनता से जांच चल रही है।