कोटद्वार में कोतवाली पुलिस ने काशीरामपुर तल्ला में रेलवे लाइन के नीचे के क्षेत्र में चल रहे विवाद के मामले में एक महिला की तहरीर पर 12 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
पिछले कुछ समय से काशीरामपुर तल्ला के कुछ लोग हिंदू बहुल क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा जमीन खरीदने का विरोध कर रहे हैं। इस मामले में शबाना पत्नी कासिम ने कोतवाली पुलिस को बीते शनिवार को तहरीर दी।
जिसमें बताया कि काशीरामपुर तल्ला निवासी संदीप बिष्ट, अनीता शर्मा, वीरेंद्र सिंह, संगीता देवी, शशि भट्ट, प्रीता रावत, मधु देवी, शांति देवी, दीपा देवी, मनोरमा देवी, दीपा सिंह सहित अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने इकट्ठा होकर षड़यंत्र और बल का प्रयोग कर उसे डरा धमकाकर उसकी खरीदी गई जमीन से उसे बाहर निकालने के साथ ही उसके मजदूरों को डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।