पौड़ी जिले के कोटद्वार में पासपोर्ट सेवा केंद्र बन कर तैयार हो चुका है। अगले महीने सितंबर माह के पहले सप्ताह में इस पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन होने जा रहा है, जिसको लेकर सभी तैयारिया लगभग पूरी की जा चुकी है। इससे कोटद्वार और आस-पास के हजारों लोगों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए देहरादून या श्रीनगर के चक्कर नहीं काटने होंगे। इस पासपोर्ट सेवा केंद्र में डाक विभाग और पासपोर्ट सेवा केंद्र के कर्मचारी तैनात होंगे। कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने के लिए गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी लगातार प्रयासरत रहे है, जिसके बाद कोटद्वार में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने जा रहा है।