दिनांक 23.10.2024 को वादी महेंद्र सिंह रावत निवासी- शिब्बूनगर द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि मैं विदेश नौकरी करता हूं और मेरे द्वारा वर्ष 2021 में दिव्यम बिष्ट नामक व्यक्ति से 320 वर्ग मीटर जमीन कोटद्वार में अपनी पत्नी के नाम 30 लाख रुपए में खरीदी थी किन्तु उस समय विदेश में होने के कारण जमीन दाखिल खारिज नहीं करवा पाए। इसी दौरान दिव्यम बिष्ट द्वारा उपरोक्त भूमि को शालू सिंघल निवासी नजीबाबाद को भी बेच दिया गया। मेरे द्वारा जब जमीन दाखिल खारिज और कब्जा लेने की कोशिश की तो उक्त भूमि पर पूर्व में ही किसी संगीता देवी नाम की महिला का कब्जा होना पाया गया। इस आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0स0-270/24,धारा- 420 आईपीसी बनाम दिव्यम बिष्ट पंजीकृत किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा आम जनमानस के साथ हो रही जमीनों की इस प्रकार की धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण करने व पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
विवेचक द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही की गई जिसमें यह तथ्य प्रकाश में आये कि अभियुक्त दिव्यम बिष्ट द्वारा उक्त भूमि को कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर कई लोगों को फर्जी तरीके से बेचा गया है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्त के विरूद्ध ठोस साक्ष्यों के संकलन करने तथा आवश्यक जानकारी करने के पश्चात अभियुक्त दिव्यम बिष्ट को 02.05.2025 को देवीरोड कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात जिला कारागार पौड़ी भेजा दिया गया है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0-270/24, धारा 420,467,468,471 IPC बनाम दिव्यम बिष्ट।
नाम पता अभियुक्त
दिव्यम बिष्ट पुत्र श्री राजेन्द्र बिष्ट, निवासी- शिब्बूनगर कोटद्वार ।
पुलिस टीम
1. उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार
2. आरक्षी जमशेद अली।