पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में कल उत्तराखंड पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति एवं पीपीएस( रिटायर्ड) आफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में एक श्रद्धांजलि सभा 100- 110 गांधी पार्क देहरादून में आयोजित की गई।जिसमें पुष्पक ज्योति सेवानिवृत पुलिस महानिरीक्षक अध्यक्ष, जगदीश चंद्र आर्य सचिव , जगदीश भंडारी अध्यक्ष पी पी एस, बी वी डी जुयाल, डी पी जुयाल, श्रीधर प्रसाद बडोला एम पी जुयाल, मुकेश पुनेठा ,जीवेन्दर सिंह , जवाहर लाल , मंगल सिंह रावत, महेश चन्द्र विंजोला, अशोक कुमार त्यागी, उमेश पालन सिंह रावत, ग्रीश चन्द्र बिल्जवाण,धन सिंह तोमर, गणेश लाल कोहली आदि सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में पाकिस्तान मुर्दाबाद भारत माता की जय आदि नारे लगाते हुए मृतक आत्माओं की शांति हेतु मोमबत्ती जलाकर शहीद स्मारक पर शोक सभा की गई। उक्त संदर्भ में एक ज्ञापन दिनांक 30.4.2025 को माननीय राष्ट्रपति महोदय को संबोधित जिला अधिकारी महोदय को प्रस्तुत किया जाना है।