जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल के प्रयासों से शहर में विभिन्न प्रमुख स्थलों के सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य गतिमान है। जिसके अन्तर्गत दून नगरी की धड़कन ‘घंटाघर’ अब दिव्य और भव्य स्वरूप में दिखेगा। जिसका सभी स्टैक होल्डर्स से विमर्श करते हुए काम शुरू हो गया है। जिलाधिकारी द्वारा इस पूरे निर्माण कार्य की लगातार मॉनिटिरिंग की जा रही है। शहर के घंटाघर चौक को आधुनिक और यातायात के लिए सुगम बनाया जा रहा है, जिलाधिकारी ने चार्ज संभालते ही देहरादून में सुगम सुविधा और यातायात के लिए निरंतर प्रयास और मंथन से शहर के चौक चौराहों का पारम्परितक के साथ ही पौराणिक शैली सौन्दर्गीकरण के विकसित किए जाने की कार्य योजना को धरातल पर लाने का कार्य किया। जिसके फलस्वरूप शहर के घंटाघर सहित अन्य चौक चौराहों को सौन्दर्याकृत बनाने का कार्य गतिमान है। घंटाघर के सुधारीकरण कार्यों से जहां यातायात संचालन में मदद मिलेगी वहीं घंटाघर अपने भव्य स्वरूप से जनमानस को अपनी ओर आकर्षित करेगा और चौराहों पर राज्य की लोक पारम्परिक शैली में विकसित छवि पर्यटकों में राज्य के लोक संस्कृति एवं परम्परा के दर्शन कराएगी।