पुलिस मुख्यालय स्तर से चल रहे “नशामुक्ति अभियान” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए नशे के कारोबार में लगातार सक्रिय अपराधियों व गैंग बनाकर नशे का कारोबार में संलिप्त रहने वालों पर कड़ी निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व मे कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कोटद्वार में लगातार नशा तस्करी में संलिप्त रहने व गैंग बनाकर नशे का कारोबार करने वाले गैंग लीडर व गैंग के सदस्यों रोहित नेगी, कमलेश बिष्ट के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-94/25,धारा- ⅔ गैंगस्टर एक्ट व मनीष नेगी, आलोक के विरूद्ध मु0अ0सं0- 95/25, धारा- ⅔ गैंगस्टर एक्ट कोतवाली कोटद्वार में पंजीकृत किये गये थे। उक्त चारों अभियुक्त 2/3 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित होने के कारण चारों अभियुक्तों को आज दिनांक 29.03.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय गैंगस्टर कोर्ट देहरादून के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0स0- 94/25, धारा- ⅔ गैंगस्टर एक्ट ।
2. मु0अ0स0 95/25 धारा ⅔ गैंगस्टर एक्ट।नाम पता पता अभियुक्त
1. रोहित नेगी पुत्र राजमोहन नेगी निवासी काशीरामपुर तल्ला थाना कोटद्वार।(गैंग लीडर)
2. कमलेश बिष्ट पुत्र नरेन्द्र बिष्ट निवासी ग्रस्टनगंज थाना कोटद्वार।(सदस्य)
3. मनीष नेगी पुत्र चंद्रमोहन सिंह नेगी निवासी पदम पुर निकट देवी मंदिर थाना कोटद्वार।(गैंग लीडर)
4. आलोक पुत्र अरविन्द सिंह निवासी सिताब पुर थाना कोटद्वार।(सदस्य)