पौड़ी जनपद की कोटद्वार कोतवाली पुलिस टीम द्वारा न्यायालय स्पेशल गैंगस्टर एक्ट देहरादून से जारी वारंट वा0सं0-20/22, धारा- ⅔ गैंगस्टर एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त अजय कुमार को दिनांक 16.03.2025 को नजीबाबाद से गिरफ्तार किया गया। तीन साल से फरार चल रहे इस वारण्टी अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्त
अजय कुमार पुत्र सकटू सिंह निवासी ग्राम गढ़मलपुर थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर।
वाद संख्या
20/22 धारा ⅔ गैंगस्टर एक्ट
पुलिस-टीम
1. उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार
2. मुख्य आरक्षी शशिकांत