एक तरफ आज सभी जगह लोग रंगों के त्यौहार होली को धूमधाम से मना रहे है वही कोटद्वार के एक निजी हॉस्पिटल में एक जरूरतमंद महिला को रक्त की आवश्यकता की सूचना मिलते ही कोटद्वार के पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता अजय खंतवाल त्यौहार के समय घर, परिवार और दोस्तों के बीच से समय निकालकर सुबह ही रक्तदान करने पहुंचे। आधारशिला रक्तदान समूह के संचालक दलजीत सिंह ने बताया कि आज होली के दिन सुबह सूचना मिली कि डिलीवरी केस में एक महिला चौबट्टाखाल से कोटद्वार के एक निजी हास्पिटल में ऐडमिट हुई हैं, जिन्हें तुरंत ही रक्त की आवश्यकता है, साथ ही उनका ब्लड ग्रुप अत्यंत दुर्लभ “ऐ नेगेटिव” है।
हमारे द्वारा ये सूचना कोटद्वार के रक्तदाताओं को दी गई, जिसके बाद दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ अजय खंतवाल रक्त की आवश्यकता की सूचना मिलते ही होली के त्योहार के बीच तुरंत ब्लड बैंक पहुंचे, और महिला के लिए रक्तदान किया। जिसके बाद महिला ने सुंदर सी प्यारी सी कन्या को जन्म दिया है, रक्तवीर अजय खंतवाल पहले भी कई बार जरूरत पड़ने पर रक्तदान कर चुके है। हमारे छोटे से शहर कोटद्वार में वर्तमान में रक्तदाताओं की संख्या काफी बढ़ी है, कोटद्वार के रक्तवीरो ने सिर्फ कोटद्वार ही नहीं कई अन्य स्थानों पर जाकर भी लोगों के लिए रक्तदान किया है। जरूरत पर मदद सबसे बड़ी सेवा है, रक्तदान ही सबसे बड़ा दान है।